नई दिल्ली, 10 मई (वीएनआई)| भारत और इथियोपिया ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके इथियोपियाई समकक्ष वर्कने गेबेहु के नेतृत्व में दूसरे संयुक्त आयोग बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह चर्चा रक्षा सहयोग क्षेत्रों में निकट सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। भारत ने इथियोपिया के साथ विकास साझेदारी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई। बयान के मुताबिक, "दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में सहयोग सहित क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय स्तरों पर आपसी हितों के मुद्दों पर भी विचार रखे।"
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत और इथियोपिया का द्विपक्षीय व्यापार 2016 में 1.37 अरब डॉलर रहा, जिसमें से भारत का इथियोपिया को किया जाने वाला निर्यात 1.30 अरब डॉलर और आयात 6.84 करोड़ डॉलर रहा। इस बैठक के अंत में दोनों देसों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
No comments found. Be a first comment here!