बेंगलुरु, 22 अप्रैल, (वीएनआई) श्रीलंका में बीते रविवार हुए बम धमाकों में कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीएस के चार नेताओं की मौत हो गई है और दो लापता हैं। वहीं श्रीलंका में 8 बम विस्फोटों में अब तक 290 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीएस के नेता छुट्टीयां मनाने के लिए श्रीलंका गए थे और कोलंबो के शांगरी-ला होटेल में ठहरे हुए थे। वहीं इस हमले में जेडीएस के चार नेताओं की मौत हो गई है और दो लापता हैं। एक और शख्स का शव मिला है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि पांचवीं लाश भी जेडीएस नेता की हो सकती है। अब तक इनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है। वहीं मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हैं और 4 पार्टी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की पुष्टि हुई है। गौरतलब है श्रीलंका में हुए इन धमाकों के सिलसिले पुलिस ने कोलंबो से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
No comments found. Be a first comment here!