भोपाल, 12 दिसंबर (वीएनआई) मध्यप्रदेश में भाजपा की तरफ से डॉ. मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्होंने यादव को बधाई दी।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को बुके भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मुलाकात के दौरान यादव और कमलनाथ साथ में सोफे पर बैठे। उनके बीच कुछ चर्चा भी हुई।
कमलनाथ ने मुलाकात के बाद कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी। विपक्ष के नाते वह मोहन यादव को बधाई देने आए थे। मैंने उनसे कहा है कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे। विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!