नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने दिल्ली के तीन पूर्व मंत्रियों समेत 5 कांग्रेसी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कांग्रेस की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव मोती लाल वोरा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी नेताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने के आरोप में नोटिस भेजा गया है। पार्टी ने दिल्ली की पूर्व मंत्री किरन वालिया, मंगतराम सिंघल और रमाकांत गोस्वामी, पूर्व निगम पार्षद रोहित मनचंदा और पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह कोचर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। गौरतलब है कांग्रेस के इन सभी नेताओं को नोटिस का जवाब 15 दिन के भीतर देने को कहा है। इतना ही नहीं पार्टी नेताओं की ओर से जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में समुचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!