नायब सिंह सैनी ही होंगे हरियाणा के नये मुख्यमंत्री

By VNI India | Posted on 16th Oct 2024 | राजनीति
SA

नई दिल्ली,16 अक्टूबर ( वीएनआई) तमाम अटकलबाजियों को  विराम देते हुयें नायब सिंह सैनी को आज  सर्वसम्मति से बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया गया . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मित से फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. बाद में सैनी ने श्री अमित शाह के साथ हरियाणा के राज्यपाल के पास जा कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह  कल होगा. इस मौके पर श्री शाह ने कहा  पिछलें काफी वर्षों  बाद केवल  भाजपा ही  ऐ सी पार्टी रही जो  राज्य में   तीसरी बार अपनी सरकार  बना सकी  

विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे और एकजुटता का संदेश दिया.  नायब सिंह सैनी के सीएम बनने पर पार्टी नेता अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी की अटकलों के बीच अमित शाह ने खुद कमान संभाली 

इस अवसर पर हरियाणा के पर्यवेक्षक अमित शाह ने  कहा, "पीएम के नेतृत्व में जो विजय और विकास की गाथा देश भर में रची और गढ़ी गई, उसका विजय है. यह बीजेपी की नीतियों का विजय है. देश भर के राजनीतिक परिदृश्य में पिछले कई सालों से बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी का सीएम तीसरी बार चुनकर नहीं आया है. बीजेपी ने लोगों के विकास के लिए, गरीब कल्याण के लिए नीतियां बनाई हैं. चुने हुए सभी विधायकों ने सैनी के मजबूत कंधों पर भरोसा जताया है

अहम बात यह है कि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और कृष्ण बेदी ने अगले सीएम के लिए नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव पेश किया था. अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह  समय-समय पर सीएम बनने की दावेदारी पेश करते आए हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने विधायक दल की बैठक में कहा, "हरियाणा में लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 48 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी और सरकार बनाने में कामयाब हुई. वहीं, कांग्रेस  को 37 सीटें  मिले. आईएनएलडी को दो सीटें और निर्दलीयों को तीन सीटें मिलीं. सावित्री जिंदल समेत तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है.   वी एन आई


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 15th Dec 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india