नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज एक और लिस्ट जारी कर 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से और मनीष तिवारी को आनंदपुर साहिब से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने आज जारी लिस्ट में 3 मध्यप्रदेश, 2 पंजाब, 1 बिहार और 1 एक जम्मू कश्मीर से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और पंजाब की लोकसभा सीटों से जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमे सबसे बड़ा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से उतारा है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी को पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से उतारा है। जबकि कांग्रेस ने विदिशा से शैलेंद्र पटेल और राजगढ से मोना सुस्तानी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। संगरुर से केवल सिंह ढिल्लन को टिकट मिला है। बिहार की वाल्मिकी नगर सीट से शाश्वत केदार को टिकट मिला है और जम्मू कश्मीर की लद्दाख सीट से रिगजिन स्पलबार को टिकट मिला है।
No comments found. Be a first comment here!