नई दिल्ली, 23 अगस्त (वीएनआई)| प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं पर आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, सुरेश प्रभु को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बीते तीन वर्षो के दौरान इस तरह की 28 दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें 300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तिवारी ने कहा, अगर उनमें जरा भी नैतिकता बची है, तो आज (बुधवार) हुई दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष या किसी अन्य अधिकारी से पद छोड़ने के लिए कहा जाना सबसे घटिया स्तर का दिखावा है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और रेल दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश में कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास बुधवार तड़के आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 78 लोग घायल हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!