बैतूल, 6 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आज डब्ल्यूसीएल की छतरपुर-1 कोयला खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई मजदूर मलबे में दब गए।
बैतूल एसपी खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंची। बचाव दल ने खदान में घुसकर मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है।
प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चला है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार खदान के अंदर एक स्लैब के अचानक ढहने से यह दुर्घटना हुई।
No comments found. Be a first comment here!