नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) सुधीर भार्गव को केन्द्रीय सूचना आयोग का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने उनके साथ ही आयोग के तीन अन्य कमिश्नर को भी नियुक्त किया गया है।
मौजूदा समय में आयोग में सिर्फ तीन कमिश्नर ही हैं जबकि इनकी अधिकतम संख्या 11 हो सकती है, जिसमे मुख्य कमिश्नर भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार सुधीर भार्गव अब पैनल के नए मुखिया होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए मुख्य कमिश्रर के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही चार नए कमिश्नर के नाम पर भी राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति ने आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा के साथ ही आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरन, पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व कानून सचिव सुरेश चंद्र को को आयोग का कमिश्रर नियुक्त किया है।
No comments found. Be a first comment here!