नई दिल्ली, 26 अगस्त (वीएनआई)| कांग्रेस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा में 31 लोगों की मौत के बाद हरियाणा सरकार को हिंसा रोकने में पूरी तरह 'विफल' करार देते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'ऐसा लगता है कि मरने वालों की जो संख्या बताई जा रही है, वह उससे कहीं अधिक है।' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अपने मित्र खट्टर को बचाना' चाहते हैं। सिंघवी ने शुक्रवार को हरियाणा में हुई हिंसा पर कहा, "आप हिंसा का नंगा नाच और सड़कों पर दंगे देख रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि यह केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों की विफलता है। उन्होंने कहा, निकम्मी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। सिंघवी ने कहा, यह अप्रत्याशित है कि सात दिन पहले से चेतावनी मिलने के बाद भी हरियाणा और केंद्र की सरकारें नपुंसक, मूकदर्शक बनी रहीं।
No comments found. Be a first comment here!