नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) राज्यसभा के उपसभापति चुनाव के लिए कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद विपक्ष के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं। जबकि एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा के अगले उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होना है।
गौरतलब है विपक्ष की तरफ से पहले एनसीपी की वंदना चव्हाण के नाम को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। आज ही उपसभापति के चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल किए जाने हैं। वहीं राज्यसभा में दोनों ही पक्षों में से किसी के पास बहुमत के लिए जरूरी 123 सदस्य नहीं हैं जिसके कारण ये मुकाबला काफी रोचक होता दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव में मात खाने के बाद कम से कम उपसभापति की सीट अपने खेमे में रखने की कोशिश करेगी। राज्यसभा में 244 सदस्यों के बीच बहुमत के लिए 123 की संख्या चाहिए जिसके लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए अपनी-अपनी ताकत आजमाती दिखाई दे रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!