नई दिल्ली, 30 अप्रैल (वीएनआई)| राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के नागरिकों और वैश्विक बौद्ध समुदाय को बधाई देता हूं। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्यार और करुणा का संदेश हमें दूसरों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति देता है। कामना है कि उनकी शिक्षाएं हमें सार्वभौमिक बंधुता की ओर ले जाएं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, भगवान बुद्ध की शिक्षा 21वीं सदी में भी अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने आगे कहा, उनका जीवन समाज से पीड़ा और अन्याय दूर करने के लिए समर्पित रहा। उनके करुणा के भाव ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया। सभी को बुद्ध पूर्णिर्मा की बधाई।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इस पर्व को बड़े पैमाने पर पूर्व एशियाई देशों में पारंपरिक तौर पर मनाई जाती है। बुद्ध ने ही आगे चलकर बौद्ध धर्म की स्थापना की थी।
No comments found. Be a first comment here!