नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने ही जांच शुरू की थी।
गौरतलब है ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय जांच एजेंसियों का कहना है कि उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चालू है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी मुद्दे पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने ही जांच शुरू की थी। उसके बाद सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाने के लिए किया गया। सुरजेवाला ने आगे कहा कि दो दिन पहले क्रिस्टियन माइकल को दुबई से गिरफ्तार किया गया। अब उनके वकील का कहना है कि मोदी सरकार और जांच एजेंसियां माइकल पर कबूलनामे में सोनिया गांधी जी का नाम लेने का दबाव बना रही हैं। सुरजेवाला ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ मोदी सरकार की साजिश जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि अपने काले कारनामे छिपाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को फंसाने की साजिश रच रही है मोदी सरकार।
No comments found. Be a first comment here!