नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) देश के आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के लालकिले की प्राचीर से दिए भाषण पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते होते देश की सीमाओं को लेकर प्रधानमंत्री की बातों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ये समझ से परे हैं कि आज जो लोग सत्ता में हैं, उनको चीन का नाम लेने डर क्यों लगता है, वो सीधे चीन का नाम लेकर क्यों नहीं बोल पाते हैं। उन्होंने कहा, आज जब चीन हमारी सरजमीं पर अतिक्रमण किए हुए है तो उसे पीछे कैसे धकेलना है, भारत मां की रक्षा कैसे करनी है, इस पर हर भारतवासी को सोचना होगा और सरकार से जवाब मांगना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत पर कही गई बातों को लेकर कहा, आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों ने रखी थी। अब जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो यह सवाल पूछना पड़ेगा कि जो सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को बेच दे और रेलवे एवं हवाई अड्डों का निजीकरण कर रही हो, वो इस देश की आजादी को सुरक्षित रख पाएगी? जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री के बयान पर कहा है कि हकीकत क्या है, ये वो भी जानते हैं और जो हकीकत है वो कतई अच्छी नहीं है।