नयी दिल्ली 19 जुलाई (वीएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच गये हैं. सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान की अमित शाह से कुछ देर बाद यानि आठ बजे मुलाकात हो सकती है, उल्लेखनीय है कि चौहान को पांच बजे की दिल्ली पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते समय पर उनका विमान उड़ान नहीं भर पाया था इस लिए दिल्ली पहुंचने में उन्हें देर हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौहान ने राजकीय विमान से दोपहर करीब 2.50 बजे नयी दिल्ली के लिये उड़ान भरी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण विमान 10 मिनट के अंदर ही वापस भोपाल आ गया। दो घंटे के बाद मुख्यमंत्री जेट एयरवेट की नियमित उड़ान से शाम को नयी दिल्ली के लिये रवाना हुए।
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने व्यापम घोटाले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान और आईपीएल की पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर पैदा हुए विवाद पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चर्चा के लिये बुलाया था। वसुंधरा राजे की आज पहले ही नयी दिल्ली में शाह से मुलाकात हो चुकी है।
इसी बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज ट्विटर पर लिखा कि क्या मोदी और शाह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेंगे। दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह ने वसुंधरा राजे और शिवराज को तलब किया है। क्या उनमें, मोदी और आरएसएस के पास उनका इस्तीफा मांगने का साहस है।’
आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र को देखते हुए चौहान की दिल्ली यात्रा बहुत अहम मानी जा रही है है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कह चुके हैं कि संसद सत्र में व्यापमं घोटाले का मुद्दा उठाया जायेगा। उन्होंने इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार पर व्यापम घोटाले की जांच में ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाया था, जिसमें कई आरोपियों एवं गवाहों को जान गंवानी पड़ी है।
मॉनसून सत्र से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर नेताओं की बैठक हुयी. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री मौजूद थे. बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं.
बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को अपने बचाव से संबंधित दस्तावेज लाने को कहा गया है जिससे मॉनसून सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के हमलों का जवाब दे सके. शिवराज सिंह चौहान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावनाये भी व्यक्त की जा रही हैं