नयी दिल्ली,25 जनवरी (सुनील कुमार / वीएनआई ) रिलायंस उद्द्योग समूह के संस्थापक धीरुभाई अंबानी ,आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर,कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय,टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल,फिल्म अभिनेता रजनीकांत, अनुपम खेर, और अभिनेत्री प्रियंका चोपडा को सरकार ने आज पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की
गणतंत्र दिवसके मौके पर सरकार ने आज 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों का सम्मानित करने की घोषणा की.,सुपरस्टार रजनीकांत, रिलायंस समूह के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशं,कर और मीडिया उद्द्योगपति रामोजी राव को देश के दूसरे सबसे उंचे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है।कुल 112 पद्म पुरस्कारों में से 10 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण तथआ 83 को पद्म श्री पुरस्कार दिए जा रहे है
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, कैंसर विशेषज्ञ और डा वी शांता, जानीमानी भरतनाटयम एवं कुचिपुडी नत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित को भी पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है।
जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय, मीडिया घराने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की अध्यक्ष इंदु जैन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, आध्यात्मिक गुरू दिवंगत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्वामी तेजोमायानंद और भारत में अमेरिका के राजदूत रहे राॠबर्ट ब्लैकविल उन 19 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पद्म भूषण के लिए चुना गया है।
उद्योगपति पलोनजी शपूरजी मिस्त्री, मारूति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और प्रख्यात वास्तुकार हफीज कॉट्रैक्टर भी पद्म भूषण के लिए चुने गए लोगों में शामिल हैं।
मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल निकम, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है।वी एन आई