नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के सीडीएस बनने के बाद विरोध करते हुए कहा कि सरकार गलत कदम उठा रही है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट के माध्यम से पूछा कि रक्षामंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार को नामित करने के बाद तीनों सेना प्रमुखों (जल, थल, वायु) कि तरफ से दिए जाने वाले सुझावों का क्या होगा? उन्होंने आगे पूछा कि क्या सरकार सीडीएस की सलाह को सेना प्रमुखों की सलाह से ज्यादा महत्व देगी? क्या तीनों सेना प्रमुख रक्षामंत्री को रिपोर्ट सीडीएस के माध्यम से देंगे? मनीष तिवरी ने आगे पूछा कि क्या सीडीएस की शक्तियां रक्षामंत्री से ज्यादा होंगी। क्या रक्षा सचिव रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक प्रमुख बने रहेंगे? इसके अलावा सैन्य मामलों के लिए बनाए गए विभाग क्या काम करेंगे? उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, क्या सीडीएस तीनों सैन्य संगठनों और प्रतिष्ठानों के ऊपर रहेगा? सरकार बताए कि क्या सिविल सैन्य संबंधों पर सीडीएस का अधिकार रहेगा?
गौरतलब है पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के रूप में देश को अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है। जनरल बिपिन रावत ने आज सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत होने के बाद पहले सीडीएस का पदभार संभाला। वहीं बिपिन रावत को अमेरिका सहित कई देशों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। बता दें कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस नियुक्त करने की बात कही थी।
No comments found. Be a first comment here!