नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने मानसून के दौरान होने वाली बारिश के पानी के संरक्षण के लिए आज ठोस पहल करते हुए ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत लैटर लिखकर जल संरक्षण करने की अपील की। गौरतलब है जल संकट ग्रामीण क्षेत्रों लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में लिखे अपने पत्र में लिखा कि प्रिय सरपंचजी, नमस्कार। मुझे उम्मीद है कि आप और पंचायत के मेरे सभी भाई और बहनें पूरी तरह स्वस्थ होंगे। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। हम ईश्वर के आभारी हैं कि हमें पर्याप्त वर्षाजल का आशीर्वाद मिला है। हमें इस जल के संरक्षण के लिए सभी प्रयास और व्यवस्था करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेज के अपने पत्र में कहा कि गांव में पानी के संरक्षण के तरीकों पर चर्चा होनी चाहिए। मुझे आप सभी पर भरोसा है कि बारिश के पानी की हर बूंद को बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस लैटर में सभी ग्राम प्रधानों ने अपील की है कि वो व्यक्तिगत स्तर मानसून में होने वाली बारिश के पानी को संरक्षण करने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर वाले पत्रों को जिलों में संबधित जिला मजिस्ट्रेटों और कलेक्टरों को ग्राम प्रधानों को सौंपा गया।
No comments found. Be a first comment here!