नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को विधायकों की खरीद-फरोख्त करने में महारत हासिल है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लोकतंत्र का अपमान करार देते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। आनंद शर्मा ने कहा, बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त और अगुवा करने में लगी हुई है और उसे इसमें महारत हासिल है। उन्होंने सवाल पूछा है कि भाजपा विपक्षी दलों की सरकारों के प्रति इतना असहिष्णु क्यों है? जबकि उन राज्यों विपक्ष जनता के जनादेश के साथ आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अस्थिरता पैदा करने के प्रयास की निंदा करती है। शर्मा ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने यह परंपरा बना ली है कि अगर जनता ने जनादेश ना दिया हो तो वहां विधायकों को भगवा कर के, दलबदल करा के, प्रलोभन दे कर गैर-बीजेपी सरकार को अस्थिर करना है, यह जनादेश का भी अपमान है।
No comments found. Be a first comment here!