लखनऊ/नई दिल्ली,२४ अक्टूबर(वीएनआई) आज सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यालय में परिवार मे चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर हुई हंगामेदार बैठक के बाद एक बार फिर सिर्फ सुलह सफाई की मंशा से मुलायम सिंह यादव के आवास पर नेताजी के साथ अखिलेश यादव, शिवपाल यादव की अलग से बैठक हुई. बैठक मे सिर्फ ये तीनो ही मौजूद थे सुबह की बैठक मे पार्टी मे अखिलेश धड़े और शिवपाल यादव धड़े के बीच चल रहे घमासान मे आज पार्टी के रा्ष्ट्रीय अधयक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज खुल कर बेटे अखिलेश को लताड़ा और भाई शिवपाल यादव और अ्मर सिंह का साथ दे कर पार्टी की आगे की दिशा का संकेत दे दिया.मुलायम सिंह यादव ने इस अहम बैठक में अखिलेश को चाचा शिवपाल यादव से गले मिलने को कहा लेकिन बैठक खतम होते होते मुलायम कीमौजूदगी मे अखिलेश और शिव पाल के बीच माईक छीनने को ले कर धक्का मुक्की हुई और अखिलेश अपने समर्ठको के साथ बीच मे ही उठ अपने आवास पर चले गये . समझा जाता है कि यह बैठक एक बार फिर आपसी मतभेदो को मिल कर बैठ कर सुलझाने के मकसद से हुई लेकिन जिस तरह से दोनो धड़े अब आर पार की लड़ाई पर आमादा है उससे पार्टी मे मेल मिलाप के संभावनाये बहुत ही कम है.
सुबह की बैठक के बाद ये तीनो अकेले मे मिले लगभग सवा दो घंटे तक मुलायम सिंह यादव के घर पर उनके साथ अखिलेश यादव व शिवपाल यादव की बैठक चली. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां से अपने आवास पांच कालीदास रोड के लिए रवाना हो गये. उधर, कोलकाता के दौरे पर गये अमर सिंह ने इस पूरे मामले में अपना नाम आने पर मीडिया के सवालों का कोई जवाब देने से इनकार कर दिया.
बैठक में किन बिंदुओं पर चर्चा हुई और क्या निर्णय हुआ, इसका ब्यौरा अभी मीडिया को नहीं मिला है. हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि कोई बड़ा निर्णय सामने आ सकता है. इससे पहले पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और स्थिति हाथापाई तक आ गयी थी. उसके बाद अखिलेश अपने कार्यालय चले गये और मुलायम अपने आवास. उसके बाद उनके आवास पर हाईलेबल मीटिंग शुरू हुई है.
मुलायम परिवार में ्चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच आज सुबह पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बोलते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं पार्टी में जारी विवाद से दुखी हूं. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं उनसे मैं बहुत ही आहत हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने के लिए हमने काफी लाठियां खाईं हैं, काफी संघर्ष किया है. यहां तक की कई बार जेल भी गये हैं.वी एन आई