नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में घटित सभी घटनाओं की जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। जिसकी अध्यक्षता खुद स्पीकर करेंगे।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन को बताया कि 2 मार्च से 5 मार्च तक सदन में घटित सभी घटनाओं की जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। इसकी अध्यक्षता स्पीकर करेंगे। कमिटी में सभी दलों के प्रतिनिध शामिल होंगे। इससे पहले लोकसभा में आज भी दिल्ली हिंसा को लेकर जल्द चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, डीएमके, सीपीआई सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीँ दूसरी तरफ राज्यसभा को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अपने 7 सदस्यों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सदस्यों ने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। वहीँ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।
No comments found. Be a first comment here!