नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद कई इलाकों में लगे प्रतिबंध में नरमी बरतने के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्रालय उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव करेंगे। गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया है, जिसके बाद से यहां कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं शनिवार को तमाम विपक्षी नेता घाटी पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया गया। दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा था कि घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं।
गौरतलब है कि घाटी में प्रशासन हालात को सामान्य करने और प्रतिबंधों को कम करने की लगातार कोशिश कर रहा है। कुछ संवेदनशील इलाकों में प्रतिबंध में नरमी बरती जा रही है। साथ ही सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!