मुंबई, 19 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कोरोना के 66 हजार टेस्ट में से 95% नेगेटिव है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक वीडियो कर बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है और सोमवार से कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, हमने अब तक 66 हजार टेस्ट किए हैं। इनमें से 95 फीसदी नेगेटिव आए और लगभग 3600 पाजिटिव पाए गए। राज्य में कुछ मरीजों में से लगभग 350 ठीक हो गए हैं जबकि 75 प्रतिशत लोगों मे लक्षण नहीं हैं या फिर बहुत कम लक्षण हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 52 मरीज गंभीर हैं, मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3500 के पार जा चुका है, अकेले मुंबई में ही 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।
No comments found. Be a first comment here!