श्रीनगर, 15 सितम्बर (वीएनआई)| लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु इस्माइल की हत्या के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों को रोकने के मद्देनजर आज प्रशासन ने श्रीनगर के कई स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया। अबु इस्माइल 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था।
आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल में प्रतिबंध लगाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। अबु इस्माइल की हत्या के बाद प्रशासन ने गुरुवार को श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी।
शह के सभी कॉलेजों और माध्यमिक स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक एस.पी.वेद ने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर में 147 आतंकवादियों को मारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी भी राज्य में बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं।
No comments found. Be a first comment here!