नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार साैरव गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। बीसीसीआई के पूर्व सदस्य राजीव शुक्ला ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा की।
राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में चुना है, 23 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। वहीं अध्यक्ष पद की रेस में सौरव गांगुली के अलावा बृजेश पटेल के नाम पर चर्चा की गई थी। चयन प्रक्रिया के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। जबकि केंद्रीय अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई का सचिव नियुक्त किया जा सकता है।
सौरव गांगुली ने कहा कि उनके लिये यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि वह ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालने जा रहे हैं जब उसकी छवि काफी खराब हुई है। गांगुली ने कहा मैं ऐसे समय में कमान संभालने जा रहा हूं जब पिछले तीन साल से बोर्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसकी छवि बहुत खराब हुई है। मेरे लिए यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है। उन्होंने साथ ही कहा उनकी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल होगी।
No comments found. Be a first comment here!