देहरादून, 21 अगस्त, (वीएनआई) उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन से आठ जिलों में त्राहि मची हुई है। वहीं रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद से 20 लोग लापता हो गए थे जिनमें से 15 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी,ने कहा कि अलग-अलग जगहों से लोगों के लापता होने की रिपोर्ट आ रही है। अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे मोरी पुलिस को इसके बारे में सूचित करें। वहीं उत्तरकाशी, लामबगड़, बागेश्वर, चमोली और टिहरी में तो हालात बहुत बुरे हैं। भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
No comments found. Be a first comment here!