नई दिल्ली,१२ अक्टूबर (अर्चना उमेश/वीएनआई)नारियल पानी यानि पौष्टिकता से भरपूर लाजबाव पेय जिसको पीने से शरीर में स्फूर्ति, शक्ति ही नही आती है बल्कि इसके अनेक औषधीय गुण शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा करते है. इस मे पांच अहम पौष्टिक तत्व होते हैं, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम. इनके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है.लेकिन क्या आप जानते है नारियल पानी को चेहरे पर लगाने से आप पा सकती है बेदाग, चमकदार और कसी हुई त्वचा वाला खुबसूरत चेहरा...
नारियल पानी चेहरे पर लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है वहीं त्वचा से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के होने का खतरा भी कम हो जाता है. इसके अलावा नारियल पानी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व भी त्वचा को विभिन्न प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रखने में मददगार हैं.
अगर चेहरे पर बहुत अधिक दाग-धब्बे हैं और झांइयों की शिकायत है तो नारियल पानी चेहरे पर लगाना बहुत फायदेमंद होगा. इससे चेहरे के दाग आसानी से साफ हो जाते हैं और चेहरे का नेचुरल ग्लो भी बना रहता है.
कुछ बूंद नारियल पानी और एलोवेरा जेल् मिलाकर चेहरे पर लगाये चेहरा चमक उठेगा.
अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक मुंहासे हो गए हैं तो भी नारियल पानी से चेहरा धोना फायदेमंद रहेगा. गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर ये शिकायत हो जाती है. ऐसे में नारियल पानी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है.
आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए भी नारियल पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा. रूई के फाहे को नारियल पानी में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं. रोजाना ऐसे करने पर कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाएंगे.वी एन आई