जयपुर, 15 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फिर सचिन पायलट और उनके समर्थकों की बगावत को लेकर जमकर भड़ास निकाली।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 20 करोड़ का सौदा किया जा रहा था। उनके पास प्रूफ है। वो षड़यंत्र के पार्ट थे, सचिन पायलट ही लीड कर रहे थे। और पूछ रहे थे नाम बताओं, मोबाइल नंबर दो? उन्होंने कहा कि अच्छी इंग्लिश बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है। देश में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, ये देश का बर्बाद करेंगे? क्या मीडिया को दिखता नहीं है क्या?
उन्होंने इस दौरान कुछ मीडिया के लोगों की भी आलोचना करते हुए कहा 'सोने की छुरी पेट में खाने के लिए नहीं होती है'। उन्होंने आगे कहा इस देश का मीडिया क्या सुनना चाहता है, इनको कांग्रेस से और गांधी परिवार से व्यक्तिगत नाराजगी है अपने दिल में रखें वो। जिस देश में डेमोक्रेसी खत्म करने की साजिश की जा रही है, मीडिया चौथा स्तम्भ कहलाता है, क्या उसकी ड्यूटी नहीं है कि आवाजा उठाए। उन्होंने कहा ऐसे-ऐसे मीडियो के लोग बैठे हैं देश में, केंद्र सरकार से बीजेपी से फाइनेंस होते, मिलीभगत करते हैं, नई पीढ़ी के लड़का-लड़की है, उनके चाहिए देश के हित में, डेमोक्रेसी किसी कीमत पर खत्म न हो। यंग पीढ़ी के एंकर तमाम लोग एकतरफा खबरें चला रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!