दुबई, 29 जुलाई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच ईरान ने अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच बीते मंगलवार को यूएई स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया। वहीं इस दौरान एयर बेस पर आज भारत आ रहे 5 राफेल फाइटर जेट खड़े थे और उनके साथ भारतीय पायलट भी मौजूद थे। इस हमले का बाद भारतीय पायलटों को भी सुरक्षित स्थानों पर छिपने के लिए कहा गया। सूत्रों के अनुसार ईरान की मिसाइलों ने खाड़ी में स्थित अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के पास मिसाइल परीक्षण किया। कम से कम तीन मिसाइलों के समुद्र के अंदर गिरने की रिपोर्टें आ रही हैं। जबकि बताया जा रहा है कि ईरान इस इलाके में सैन्य अभ्यास कर रहा है।