होबार्ट 11 मार्च (वीएनआई) श्रीलंका के 38 वर्षीय बल्लेबाज़ कुमार संगकारा एक ही विश्व कप में लगातार चार शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, श्रीलंका और स्कॉटलैंड के विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने शतक ठोके हैं.संगकारा ने अपना शतक 86 गेंदो में ही पूरा कर लिया था, वे 124 रन बनाकर आउट हुए. वनडे में ये संगकारा की 25वीं सेंचुरी है, वहीं दिलशान 99 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी शतकीय पारी में चार छक्के और 13 चौके शामिल रहे उन्होने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.दिलशान ने 97 गेंदों पर शतक बनाया
संगाकारा ने इससे पहले विश्व कप 2015 तीन और शतक लगाये हैं जिसमे बांग्लादेश के ख़िलाफ 105 रन,इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 117 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 104 बनाये थे