शिलॉन्ग, 27 अगस्त, (वीएनआई) मेघालय में हुए उपचुनाव की आज हुई मतगणना में साउथ तुरा सीट से एनपीपी कैंडिडेट और राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा विजयी घोषित हुए।
गौरतलब है मेघालय में पिछले हफ्ते गुरुवार को दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर साउथ तुरा सीट से एनपीपी कैंडिडेट कोनराड संगमा विजयी घोषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री संगमा का मुकाबला कांग्रेस के शार्लोट मोमिन से था, जिन्हें संगमा ने 8420 मतों से पराजित किया है।
वहीं तीसरे राउंड की मतगणना के बाद रानीकोर सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी कैंडिडेट एनपीपी से करीब 4500 वोटों से आगे हैं। रानीकोर सीट पूर्व मंत्री और पांच बार के कांग्रेस विधायक मार्टिन दांगो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मार्टिन ने इस्तीफा देकर एनपीपी जॉइन कर ली थी।
No comments found. Be a first comment here!