नई दिल्ली,04 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2014 की सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम आज शाम घोषित होंगे.
यह पहला मौक़ा है जब साक्षात्कार ख़त्म होने के चार दिनों के अंदर इसके मुख्य परिणाम घोषित हो रहे हैं.क़रीब साढ़े चार लाख लोगों ने परीक्षा दी थी जिसमें से क़रीब तीन हज़ार को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, अभ्यर्थी अपना परिणाम www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि इस बार सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1,364 पद भरे जाने हैं। ्गौरतलब है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 14-20 दिसंबर 2014 को हुई थी