बेंगलुरु, 05 जुलाई, (वीएनआई)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने के बाद अपना पहला बजट पेश करेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि स्वामी के बजट में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा हो सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर विश्वास जताया है कि सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करेगी और यहीं से पूरे देश के किसानों के लिए उम्मीद पैदा होगी।
गौरतलब है राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में कुमार स्वामी मुख्यमंत्री चुने गए थे। बहुत मुश्किलों से बनी कांग्रेस और जेडीएस की सरकार में लगातार दरार की खबरें आ रही थीं, कहा जा रहा था कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की आपस में बन नहीं रही है। ऐसे में आम से लेकर खास तक की निगाहें इस बजट की ओर लगी हैं, क्योंकि चुनाव से पहले कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने घोषणापत्र में किसानो की कर्ज़ माफ़ी का इसका ऐलान किया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद कुमारस्वामी ने इस बात को दोहराया भी था। क अनुमान के मुताबकि राज्य में 53,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाना है, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कांग्रेस-जेडीएस सरकार अपना वादा पूरा करती है तो इससे राज्य की राजकोषीय व्यवस्था प्रभावित होगी।
No comments found. Be a first comment here!