वाशिंगटन, 18 सितम्बर (वीएनआई)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका सही शर्तो के तहत ही जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौते में बना रह सकता है।
टिलरसन ने आज सीबीएस को दिए साक्षात्कार में कहा, राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका उन शर्तो को स्वीकार कर सकता है, जिसमें हम हम अन्य देशों के साथ जुड़े रह सकें। हम सभी समझते हैं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण मुद्दा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, टिलरसन का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उन बयानों से मेल खाता है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका केवल देश के लिए अधिक अनुकूल शर्तो के साथ ही दोबारा इस समझौते से जुड़ सकता है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जून को पेरिस समझौते से अमेरिका के बाहर होने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
No comments found. Be a first comment here!