नई दिल्ली, 15 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए किसी को भी हिंसा नहीं करनी चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में भी प्रदर्शन उग्र हो गया है, आज डीटीसी की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया गया वहीं फायरमैन के साथ भी मारपीट की गई है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में आप नेता अमानतुल्ला के शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि कोई भी हिंसा में शामिल नहीं हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले पर हमने दिल्ली एलजी से बात की है। उनसे हमने स्थिति को सामान्य करने और शांति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम भी अपनी हर संभव कोशिश कर रहे हैं हिंसा को भड़काने वाले असली बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!