नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के आज दिया जलाने की अपील पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा हम दीया जलाएंगे, बदले में प्रधानमंत्री हमारी भी सुनें।
कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा, प्रधानमंत्री दीया जलाने को कह रहे हैं तो हम जलाएंगे लेकिन वो भी गरीब के लिए कुछ सोचें और राहत का ऐलान करें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी, हम आपकी बात सुनेंगे और पांच अप्रैल को दीया जलाएंगे लेकिन आप भी हमारी और देश के अर्थशास्त्रियों की बात सुनें। हमें उम्मीद थी कि आप आज गरीबों के लिए एक पैकेज का ऐलान करते, जिन्हें निर्मला सीतारमण अपने भाषण में भूल गई थीं।
चिदंबरम ने ट्वीट में आगे लिखा, कि काम करने वाला हर व्यक्ति, चाहे बिजनेस क्षेत्र से हो या फिर दिहाड़ी मजदूर उसे मदद की जरूरत है और आर्थिक शक्ति को रि-स्टार्ट करने की जरूरत है। संकेत दिखाना जरूरी है लेकिन सख्त फैसले लेना भी जरूरी है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह अपना एक विडियो संदेश जारी कर देशवासियों से पांच अप्रैल यानी रविवार को रात नौ बजे घर की सभी लाइटों को नौ मिटन तक बंद करने और दीप जलाने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!