नई दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच आज पाकिस्तान को चेताया हुए कहा है कि अगर उसने भारत को तंग करने की कोशिश की तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान जब से वह अस्तित्व में आया है तब से नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है लेकिन भारत ने उसे बताया है कि आतंक के खात्मे के लिए सीमा पर ही नहीं सीमा के पार जाकर भी कार्रवाई की जा सकती है, उन्होंने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन कोई अगर उसे तंग करे तो वो उसे छोड़ता भी नहीं है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि किसी के नापाक मंसूबों को हम सफल नहीं होने देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली कोई भी हरकतें सहन नहीं करेगा। नरम होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी हमारे गौरव पर हमला करेगा और हम चुपचाप इसे देखेंगे। हम ना तो घुसपैठ करते हैं और ना ही घुसपैठ को बर्दाश्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा भारत कमजोर नहीं है, यह नया भारत है जो सीमा पर उल्लंघन, आक्रामकता औक किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है, पड़ोसी देश हमें हल्के में ना ले और ना ही कोई भ्रम पाले।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन विवाद पर कहा कि चीन के साथ लगातार बातचीत का सिलसिला जारी है और जल्द ही इस खास मुद्दे पर सैन्य लेवल पर चर्चा होनी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि बातचीत से समाधान निकले लेकिन अगर कोई देश विस्तारवाद की नीति अपनाता है, तो भारत के पास उतनी ताकत है कि वो उसे अपनी जमीन में रुकने से रोक सके, भारत के पास पूरी क्षमता है को वो गलत मंसूबों वालों को मुंहतोड़ जवाब दे, जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं, हम किसी भी सूरत में स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे और ना दी देश का सिर झुकने देंगे। जबकि भारत और चीन के बीच अप्रैल 2019 से ही लद्दाख सीमा पर तनाव बरकरार है और अबतक दोनों देशों के बीच 6 राउंड की बात हो चुकी है, जोकि बेनतीजा रही है।