नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) दुनिया के 7 देशों के समूह जी-7 की रविवार को हुई बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र दिया। जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने उन पर पलटवार किया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, जी-7 में पीएम मोदी का भाषण प्रेरणादायक होने के साथ-साथ विडंबना भी है। मोदी सरकार दुनिया को जो उपदेश देती है, पहले उसे भारत में लागू करना चाहिए। ये दुख की बात है कि पीएम मोदी एकमात्र ऐसे अतिथि थे जो आउटरीच बैठक में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं थे। अपने आप से पूछिए, क्यों? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, क्योंकि जहां तक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का सवाल है, भारत सबसे अलग है। हम सबसे अधिक संक्रमित और सबसे कम टीकाकरण वाले देश हैं (जनसंख्या के अनुपात में)।
गौरतलब है कोरोना महामारी की वजह से पीएम मोदी ब्रिटेन नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने वर्चुअल माध्यम से इसमें हिस्सा लिया।