नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, वहीं नीति आयोग ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है।
नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने कहा है कि भारक में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर और अक्टूबर में आ सकती है। ऐसे में इससे बचने का एक ही मात्र तरीका है वैक्सीनेशन और कोविड-19 नियमों का पालन। वीके सारस्वत ने कहा है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, जो युवा और बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। वीके सारस्वत ने कहा कि भारत के महामारी विज्ञानियों ने बहुत स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर सितंबर-अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, इसलिए देश को अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना चाहिए।