नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चिंदबरम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ये ट्वीट करने के लिए कहा है। आप सभी का समर्थन के लिए शुक्रिया। मुझे कहना होगा कि मैं गरीब लोगों (जिनसे मुझे पिछले कुछ दिनों में मिलने और बातचीत करने का मौका मिला है) की न्याय और अन्याय के बीच अंतर करने की क्षमता से चकित हूं। मुझे अर्थव्यवस्था की गहरी चिंता है। गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कम आय, कम नौकरियां, कम व्यापार और कम निवेश गरीब और मध्यम वर्ग को प्रभावित करते हैं। देश को इस गिरावट और निराशा से बाहर निकालने की योजना कहां है? गौरतलब है चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है।
No comments found. Be a first comment here!