नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अपने 82 मिनट के भाषण में देश निर्माण में करदाताओं की भूमिका का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर देनेवाले करदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़े पेश किए। साथ ही, उन्होंने ईमानदार करदाताओं की भरपूर प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि इन्हीं ईमानदार टैक्सपेयर्स की वजह से गरीबों को सरकार की ओर से बेहद सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ मुहैया कराए जा रहे हैं। मोदी ने कहा,'हमारे देश के कोटि-कोटि (गरीबों को दो रुपये में, तीन रुपये में खाना मिलता है। सरकार इसके लिए बहुत बड़ा आर्थिक खर्च कर रही है। लेकिन इसका क्रेडिट सरकार को नहीं जाता है। मैं आज विशेष रूप से अपने देश के ईमानदार करदाताओं से कहना चाहता हूं कि आज दोपहर को जब आप खाना खाते हैं, पल भर के लिए अपने परिवार के साथ बैठकर मेरी बात को याद कीजिएगा।'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ईमानदारी से टैक्स भरने का परिणाम है कि सरकार गरीबों के पेट भर पा रही है। उन्होंने कहा, 'मैं आज ईमानदार करदाताओं के दिल को छूना चाहता हूं, उनके मनमंदिर में मैं नमन करने जा रहा हूं। मेरे देशवासियों, जो ईमानदार करदाता हैं, जो टैक्स देते हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो ईमानदार व्यक्ति कर देता है, उन पैसों से ये योजनाएं चलती हैं, इन योजनाओं का पुण्य अगर किसी को मिलता है, वह किसी और को नहीं, मेरे ईमानदार करदाताओं को मिलता है, टैक्सपेयर को मिलता है। इसलिए, जब आप खाना खाने के लिए बैठते हैं तो आप विश्वास कीजिए कि आपके टैक्स देने की ईमानदार प्रक्रिया का परिणाम है कि जब आप खाना खा रहे हैं, उसी समय तीन गरीब परिवार भी खाना खा रहे होते हैं। इसका पुण्य ईमानदार करदाता को मिलता है और गरीब का पेट भरता है।' मोदी ने काला धन और भ्रष्टाचार पर प्रहार की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार काला धन, भ्रष्टाचार को माफ नहीं करनेवाली है। मोदी ने कहा, 'कितनी भी आफतें क्यों नहीं आएं, इस मार्ग को मैं छोड़नेवाला नहीं हूं क्योंकि देश को दीमक की तरह इन्हीं बीमारियों ने तबाह करके रखा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!