नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) जेल से जमानत पर रिहा होकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था और गिरती जीडीपी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर रिहा हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई है और इसके नतीजे सबके सामने हैं। देश की जीडीपी धड़ाम हो गई है और पुराने तरीके से देखा जाए तो जीडीपी 1.5 के करीब है। चिदंबरम ने कहा, इस साल के आखिर में अगर जीडीपी 5 फीसदी के पास भी रहे तो ये राहत की बात होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ सुब्रमण्यम बता चुके हैं कि ये जीडीपी मापने का तरीका ये सरकार बदल चुकी है। जिसे अब 5 फीसदी कहा जा रहा है वो हकीकत में 1.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें देश को इस पर जवाब देना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!