प्योंगयोंग, 05 मार्च, (वीएनआई) रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के बीच अब उत्तर कोरिया के तानाशाह ने जापान की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
गौरतलब है नार्थ कोरिया की तरफ से पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार विनाशक मिसाइल का परीक्षण है, जिसका निशाना जापान की तरफ था। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया का ये मिसाइल परीक्षण जापानी सागर में किया गया है और इस मिसाइल परीक्षण को मिलाकर पिछले दो महीने में उत्तर कोरिया 9वीं बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है। वहीं जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, ज्यादा जानकारी का हम इंतजार कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!