चिदंबरम ने कहा नाकाबिल लोगों के हाथ में होने से भारत की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है

By Shobhna Jain | Posted on 6th Dec 2019 | राजनीति
altimg

रांची, 06 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने केंद्र की बीजेपी सरकार को नाकाबिल बताते हुए कहा कि उसकी नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है और राष्ट्रीय विकास दर पांच प्रतिशत के भी नीचे जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है। रिजर्व बैंक ने फरवरी में देश की विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया और सिर्फ 10 माह बाद दिसंबर में 5 प्रतिशत विकास दर होने की बात कही है। 10 माह के भीतर इतनी गिरावट कभी नहीं देखी गई। यह अभूतपूर्व है।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था नाकाबिल लोगों के हाथ में है।

चिदंबरम ने आगे कहा कि आशंका है कि सकल घरेलू उत्पाद का विकास दर 5 प्रतिशत के भी नीचे चला जाएगा। यह बहुत ही गंभीर स्थिति है। उन्होंने झारखंड के लोगों से अपील की कि वह बीजेपी को सत्ता से बाहर करें। चिदंबरम ने कहा कि हरियाणा में हमने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया, महाराष्ट्र में डिनाइ किया और झारखंड में लोगों सेअपील करते हैं कि यहां वह बीजेपी को डिफीट देकर सत्ता से बाहर करें।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 27th Oct 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india