गांधीनगर, 18 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आज गुजरात वाइब्रेंट ग्लोबल समिट के 9वें संस्करण का उद्धाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि पिछले 4 वर्षों में, हमने वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में 65 स्थानों की छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लेकिन इससे हम संतुष्ट नहीं हैं। हमने टीम से कहा है कि और अधिक मेहनत करें ताकि अगले साल कर हम टॉप 50 देशों की सूची में शामिल हो सकें। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान 7.3 फीसदी की औसत जीडीपी दर 1991 के बाद से किसी भी भारतीय सरकार के दौरान सबसे अधिक है। महंगाई की औसत दर भी 4.6 फीसदी रही है, जो कि 1991 के बाद किसी भी भारतीय सरकार के दौरान सबसे कम है।
गौरतलब है इस समिट में 5 राष्ट्र प्रमुखों समेत लगभग 125 अतिथि शामिल होंगे। इस समिट में 100 देशों के कुल 3000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। गुजरात वाइब्रेंट ग्लोबल समिट तीन दिनों तक चलेगा। यह ट्रेड शो 22 जनवरी तक चलेगा जबकि आखिरी दो दिन आम जनता के लिए रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!