नई दिल्ली, 03 सितम्बर, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। आज पूरे देश में जन्माष्टमी धूम-धाम से मनायी जा रही हैं, कहीं झांकियां सजाई गईं हैं तो कहीं पर दही-हांडी का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
गौरतलब है कि भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने गए हैं इन्हें कन्हैया, श्याम, केशव, द्वारकेश, द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी जाना जाता हैं।
No comments found. Be a first comment here!