सियोल, 3 अप्रैल (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका, उत्तर कोरिया की पनडुब्बियों से बढ़ते खतरे के मद्देनजर आज से संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे।
दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजु के पास स्थित जलक्षेत्र में होगा, जो उत्तर कोरिया की पनडुब्बियों खासतौर पर उसके द्वारा पनडुब्बियों से दागी जाने वाली मिसाइलें (एसएलबीएम) विकसित करने से बढ़ते खतरे से निपटने पर केंद्रित होगा। संयुक्त अभ्यास के लिए दक्षिण कोरियाई सेना 4,500 टन वाला कांग गम चान विध्वंसक और एक लिन्क्स हेलिकॉप्टर भेजेगी, जबकि अमेरिकी सेना ने ऐजिस बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली से लैस यूएसएस मैककैंपबेल, एक एमएच 60 पनडुब्बी रोधी हेलिकॉप्टर और एक पी-3 ओरियन निगरानी विमान भेजा है।
संयुक्त अभ्यास में जापान का सावाजीरी विध्वंसक भी शामिल होगा, जिस पर उत्तर कोरिया की नकली पनडुब्बी का पता लगाने और उससे संबंधित डाटा के आदान-प्रदान की जिम्मेदारी होगी। तीनों देशों ने दिसंबर 2016 में त्रिपक्षीय सुरक्षा मंच में संयुक्त अभ्यास करने को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद तीनों देशों के बीच यह पहला संयुक्त अभ्यास है।