नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर गरीबों-मजदूरों के प्रति क्रूर और लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
पी चिदंबरम ने बेरोजगारी दर को लेकर भी सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने हाल ही में बेरोजगारी पर आए एक डेटा को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की है। उनकी शिकायत है कि गरीबों के एक वर्ग के हाथ में एक भी पैसा नहीं है और सरकार उनके प्रति लापरवाही बरत रही है। उन्होंने ऐसे लोगों को फौरन पैसे देने की वकालत की है। हालांकि, लॉकडाउन पर राज्यों की सुनने के लिए उन्होंने सरकार की तारीफ भी की है। चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि सरकार की लापरवाही के चलते गरीबों की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!