कोलकाता, 02 जनवरी, (वीएनआई) इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की झांकी को मंजूरी ना मिलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने इसे राज्य के लोगों का 'अपमान' बताया है।
पश्चिम बंगाल के संसदीय मामलों के राज्यमंत्री तापस रॉय ने कहा, सिर्फ इसलिए कि पश्चिम बंगाल भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करता रहा है, राज्य के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। चूंकी हमने सीएए जैसे जन-विरोधी कानूनों का विरोध किया है, केंद्र ने हमारी झांकी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल की झांकी का प्रस्ताव ठुकराया गया है। निकट भविष्य में भाजपा को इसका जवाब मिलेगा। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि बंगाल सरकार की झांकी का प्रस्ताव विशेषज्ञ समिति के पास दो बार भेजा गया। दूसरी बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद इसे खारिज कर दिया गया।
गौरतलब है वर्ष 2020 के गणतंत्र दिवस परेड के लिए 56 झाकियों के प्रस्ताव गृह मंत्रालय को प्राप्त हुए थे। इनमें से 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रालय या विभाग से आए थे। वहीं पांच दौर की बैठक के बाद 56 झाकियों के प्रस्ताव में से 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 22 प्रस्तावों और मंत्रालयों व विभागों की 6 झाकियों को इस बार की परेड में शामिल होने के लिए चुना गया।
No comments found. Be a first comment here!