वाराणसी /नई दि्ल्ली 11 दिसंबर (आनुपमाजैन/वीएनआई)जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी मे गंगा तट पर गंगा आरती करेंगे पिछले साल अगस्त में जापान यात्रा के दौरान आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और जापान के शहर क्योटो के बीच ‘पार्टनर सिटी' समझौता करने की पृष्ठभूमि में यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.
आबे आज से तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं और वह प्रधान मंत्री मोदी के साथ वाराणसी में पवित्र नदी गंगा के दशाश्वमेध घाट पर ‘गंगा आरती' के मनमोहक आयोजन में शामिल होंगे. नदी में नौकाओं की मदद से एक भव्य अस्थायी मंच तैयार किया गया है. इस आयोजन के लिये बड़े पैमाने पर तैयारियॉ चल रही है और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जा रहे है.इस मौके पर संगीत के भी विशेष कार्यक्रम् किये जायेंगे .
सेना और नौसेना के कर्मी इस अस्थायी मंच की निगरानी करेंगे और यहीं से दोनों देशों के प्रमुख इस अद्भुत आयोजन के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे. प्राचीन मंदिरों का यह शहर बुद्ध की स्थली सारनाथ से 15 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है. सारनाथ में ही बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था और यहीं उन्होंने अपना पहला उपदेश दिया था. जापान सहित अधिकतर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की धार्मिक और सांस्कृति चेतना में सारनाथ का खास महत्व है, जहां बौद्ध धर्मावलंबियों की काफी है.्वी एन आई